बातचीत से दूर करेंगे टिकट वितरण के बाद उठने वाले विरोध के स्वर
तोमर ने कहा कि क्षेत्र में जीतने की क्षमता रखने वाले को टिकट देगी पार्टी
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर विधानसभा का चुनाव लडऩे जा रही है। वहीं पार्टी विधानसभा का टिकट उसी नेता को देगी, जिसकी क्षेत्र में लोकप्रियता हो और चुनाव जीतने की क्षमता रखता हो। वहीं टिकट वितरण के बाद उठाने वाले विरोध के स्वर को भाजपा बातचीत के जरिए सुलझाएगी। यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में सामूहिक नेतृत्व है।
केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में आधा दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। यात्रा में हम भाजपा सरकार की उपलब्धियां और कांग्रेस के घोटालों के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लडऩे वाली पार्टी है। 2003 के पहले मध्य प्रदेश जिस हाल में था, उसमें भाजपा ने परिवर्तन किया है। तोमर ने प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाईं।
इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे
2023 के चुनाव को लेकर किए गए सवाल को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 2018 में हमें वोट ज्यादा मिले थे। लेकिन हम कुछ सीटों से रह गए थे। हम ऐसी हारी हुई सीटों पर फोकस कर रहे हैं और इस बार स्थिति बनी है कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं।
लोकप्रियता के अनुसार उम्मीदवार
टिकट की गाइडलाइन को लेकर तोमर ने कहा कि जिस नेता की क्षेत्र में लोकप्रियता ज्यादा होती है। जीतने की क्षमता होती है। पार्टी उसे ही अपना प्रत्याशी बनाती है। 2018 में टिकट वितरण के बाद उठे विरोध के स्वर और बागियों के कारण पार्टी सत्ता से बाहर हुई। 2023 में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए पार्टी क्या करेगी का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि जहां एक से अधिक लोग होते हैं। वहां एक से ज्यादा मत होते हैं। कुछ लोगों का मत अलग होता है, तो उन्हें बातचीत के दौरान हल कर लिया जाता है।
सिंधिया के आने से हमारी ताकत बढ़ी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों के पार्टी छोडऩे पर भाजपा द्वारा नहीं रोक पाने को लेकर पूछे के सवाल पर तोमर ने कहा कि सिंधिया जी हमारी पार्टी में आए हैं। हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है। सिंधिया जी हमारे नेता हैं। जन आशीर्वाद यात्रा में सिंधिया की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए तोमर ने कहा कि जितनी भूमिका नरेंद्र सिंह तोमर की चुनाव और यात्रा में रहेगी, उतनी भूमिका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी रहेगी।
Union Agriculture Minister Tomar said – BJP will contest elections on the issue of development and public welfare.