मध्यप्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भर्ती इन दिनों पार्टी से नाराज चल रही है। इसके पीछे का है पार्टी द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही जनआशीर्वाद यात्रा।
दरअसल, इस साल के आखिरी में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। उमा भारती ने बताया कि “निमंत्रण मिलने या नहीं मिलने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। अब मुझे निमंत्रण दिया भी गया तो मैं कहीं नहीं जाउंगी। ना प्रारंभ में और ना 25 सितंबर के समापन समारोह में। जिनके खून पसीने से पार्टी खड़ी है, मैं उनमें से हूं। मैं कभी पार्टी का नुकसान नहीं करूंगी।”
इस बात को लेकर उमा भारती ने X ( पूर्व नाम ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा “मुझे जन आशीर्वाद यात्रा का निमंत्रण नहीं मिला, ये सच्चाई है। मैंने ऐसा कहा भी। सीएम शिवराज जहां कहेंगे वह वहां प्रचार के लिए जाएंगी। शिवराज के लिए मेरे मन में सम्मान है। मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूं।” उन्होंने इसके साथ यह भी कहा कि ये सब किसी भी आक्रोश से नहीं निकला है।