तमिलनाडू मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर अपने दिए बयान पर बवाल मचने के बाद अपने बयान पर सफाई देते नजर आ रहे है। उन्होंने कहा, ‘मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है और हम किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं है। उदयनिधी ने गुरुवार को 4 पेज के स्टेटमेंट में अपनी बात को रखा। इसी के साथ उदयनिधि के पिता एमके स्टेलिन ने बेटे का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा भाजपा ने एक झूठी कहानी फैलाई है।
स्टालिन ने केंद्र सरकार पर फासीवादी होने का आरोप लगाते हुए कहा ‘ बीजेपी ने पिछले 9 साल में क्या किया यह बात जनता को बताएं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उदयनिधि स्टालिन ने कहा पिछले नौ वर्षों में आपके सभी वादे खोखले है, आपने वास्तव में हमारे कल्याण के लिए क्या किया है?
जानें क्या है पूरा मामला…?
स्टालिन बीतें शुक्रवार यानी 2 सितंबर को मार्क्सवादी पार्टी से जुड़े संगठन तमिलनाडु प्रगतिशील लेखक और कलाकार संघ की ओर से चेन्नई के कामराजार एरेना में सनातन उन्मूलन सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें स्टालिन ने भारतीय मुक्ति संग्राम में आरएसएस का योगदान शीर्षक से व्यंग्यचित्रों वाली एक पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने सनातन धर्म और बीजेपी को लेकर भी भाषण दिया था।