भोपाल। पिपलानी इलाके में स्थित एसओएस बालग्राम से दो नाबालिग बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। अब पुलिस दोनों बच्चों को तलाशने में लगी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। टीआई अजय नायर के मुताबिक विशाल (12) और शुभम (14) एसओएस बालग्राम में रहते थे। बीती रात करीब 12 बजे दोनों बच्चे संदिग्ध अवस्था में बालग्राम से गायब हो गए। उन्हें बालग्राम प्रबंधन ने तलाशने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चल सका।
दूसरे दिन थाने पहुंचे बालग्राम प्रबंधक शेखर मलखा की शिकायत पर केस दर्ज किया। दोनों बच्चों की पुलिस को अभी तक कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है। साथ ही पुलिस बालग्राम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि दोनों बच्चे प्लानिंग करके साथ भागे हैं। लिहाजा पुलिस दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।