Home » ‘द ग्रेट इंडियन फॅमिली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की जोड़ी ने सभी को हंसने पर किया मजबूर

‘द ग्रेट इंडियन फॅमिली’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की जोड़ी ने सभी को हंसने पर किया मजबूर

बॉलीवुड के चहेते अभिनेता विक्की कौशल ‘जरा हटके जरा बचके’ की सफलता के बाद एक और पारिवारिक ड्रामा फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में उनके साथ मानुषी छिल्लर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। विक्की के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दरसल, फिल्म का पहला गाना ‘कन्हैया ट्विटर पे आजा’ रिलीज होने के बाद फैन्स की फिल्म को लेकर उम्मीदें बढ़ गईं। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर एक मिनट पचपन सेकेंड लंबा है। जिसमें विक्की का नाम वेद व्यास त्रिपाठी है और वह एक पंडित परिवार से हैं जो एक सुप्रसिद्ध भक्ति गायक हैं। इस पेशे की वजह से उन्हें अपना प्यार ढूंढने में दिक्कत होती है। ट्रेलर में मानुषी की अचानक एंट्री दिखाई गई है। जिसके बाद मानुषी विक्की के साथ डांस करती नजर आती हैं।

फिल्म के ट्रेलर में उनके परिवार को एक अज्ञात स्रोत से एक पत्र मिलता है, जिसमें दावा किया गया है कि भजन एक मुस्लिम परिवार से है। यह जानकर उनका परिवार सदमे में है। इसके बाद परिवार में कई मतभेद देखने को मिलते हैं। विक्की उर्फ ​​भजन कुमार को घर से बाहर निकाल दिया गया है। बता दें, विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का निर्माण ‘यशराज फिल्म्स’ ने किया है। ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ एक पारिवारिक मनोरंजन फिल्म है। फिल्म में विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के अलावा मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन, सृष्टि दीक्षित, भुवन अरोड़ा, आशुतोष उज्जवल, भारती पेरवानी कई अन्य सितारे अभिनय करते नजर आएंगे।

bollywoodbollywood latest updatemanushi chhillarthe great indian familyvicky kaushalvicky kaushal film release

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd