मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा आप सब के लिए मेरा निवास छोटा पड़ रहा, इसलिए जंबूरी मैदान में होगी आमने-सामने बात
जंबूरी मैदान में सरपंचों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह-सम्मेलन होना है
भोपाल। प्रदेश के 23800 के करीब सरपंचों का सम्मेलन कल बुधवार 7 दिसंबर को राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में होने जा रहा है। यह आयोजन प्रचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। सरपंचों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम सह सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरपंचों को ग्राम सरकार को काम करने के गुर सिखाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी सरपंचों को भेजे पत्र में लिखा है कि निर्वाचन के बाद मैं आप सब लोगों को अपने निवास पर बुलाकर बात करने वाला था, लेकिन आप लोगों की संख्या के आधार पर मेरा निवास उसके लिए छोटा पड़ रहा था। इसलिए मैंने जंबूरी मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर आप सबसे बात करने की योजना बनाई है। आप सब भोपाल आइए और यहां ग्राम सरकार व राज्य सरकार के मुखिया आमने-सामने संवाद करेंगे।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए आदेश जारी किए हैं जिसमें आयुक्त नगर पालिक निगम को कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं अग्निशमन वाहनों की तैनाती और अन्य आवश्यक समुचित व्यवस्थाएं, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी, पुलिस उपायक्त जोन-2 आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त यातायात आवागमन के मार्गों को यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी परिवहन से संबंधित आवश्यक समुचित व्यवस्था, अधीक्षण यंत्री शहर मध्यक्षेत्र विद्युत कंपनी कार्यक्रम के दौरान पर्याव्त विद्युत प्रवाह एवं वैकल्पिक व्यवस्था, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी/सिविल सर्जन जय प्रकाश चिकित्सालय आकस्मिक चिकित्सा एवं एंबुलेंस व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण कार्यक्रम स्थल पर मंच की व्यवस्था एवं बैरिकेटिंग एवं अनुविभागीय अधिकारी गोविंदपुरा संपूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी रहेंगे। कलेक्टर लवानिया ने आवश्यक समन्वय व्यवस्था एवं प्राथमिकता के आधार पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Tomorrow the Chief Minister will teach the tricks of Panchayati Raj to 23 thousand sarpanches of the state.
mukhyamantree kal pradesh ke 23 hajaar sarapanchon ko sikhaenge panchaayatee raaj ke gur.