छिंदवाड़ा चौक से शुरू होगा मुख्यमंत्री का विशाल रोड शो
भोपाल। प्रदेश में 16 जुलाई से विकास पर्व मनाया जा रहा है। आज 19 जुलाई बुधवार को सिवनी में विकास पर्व का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिवनी में बड़ा रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान का रोड शो छिंदवाड़ा चौराहे से शुरू होगा, जिसमें हजारों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सिवनी को 287 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री यहां से पांर्ढुना को जिला बनाने की भी घोषणा कर सकते हैं। रोड शो छिंदवाड़ा चौक से विशाल रोड शो मठ मंदिर रोड से मठ स्कूल, दुर्गा चौक होते हुए नगर पालिका के सामने से बस स्टैंड, बस स्टैंड पेट्रोल पंप के पास से सोमवारी चौक के सामने से दलसागर तालाब के मुख्यघाट के सामने पहुंचेगा। यहां यह रोड शो आम सभा में परिवर्तित हो जाएगा। यहां से मुख्यमंत्री विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
इन विकास कार्यों की मिलेगी सौगात
विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इसमें 9.40 करोड़ की लागत से निर्मित 17 किमी माल्हनवाड़ा से खैररांजी मार्ग, 1.15 करोड़ की लागत से निर्मित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन बरघाट, 3.53 करोड़ लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय बरघाट में छह अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, 1.31 करोड़ की लागत से ग्वारी (लखनादौन) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन व आवास गृहों का निर्माण, 1.30 करोड़ की लागत से सिवनी नगरीय निकाय के पांच प्रमुख सड़कों का कायाकल्प के तहत डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।
Today the Chief Minister will do a road show in Seoni, will give a gift of 287.48 crores.