Home » आज 1.31 करोड़ बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए, ग्लोबल स्किल पार्क का होगा लोकार्पण

आज 1.31 करोड़ बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए, ग्लोबल स्किल पार्क का होगा लोकार्पण

कल महाकाल लोक के दूसरे चरण का लोकार्पण

5 अक्टूबर को जबलपुर में प्रधानमंत्री देंगे 12 हजार करोड़ की सौगात

भोपाल। सिंगापुर के सहयोग से राजधानी भोपाल में बनाए गए ग्लोबल स्किल पार्क का लोकार्पण आज बुधवार 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान पांच अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल महालोक के दूसरे चरण का भी लोकार्पण करेंगे। वहीं 6 अक्टूबर को रविन्द्र भवन में प्रदेशव्यापी शिलान्यास कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रदेश में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। आज मुख्यमंत्री चौहान बुरहानपुर में 4 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की किश्त का अंतरण करने के साथ विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें:  39 साल बाद भी उस काली रात के नहीं भर सके जख्म..! जानें पीड़ितों के लिए सरकार ने अब तक क्या-क्या उठाए कदम

आज दोपहर मुख्यमंत्री बालाघाट पहुंचे हैं, जहां पुलिस का आउट ऑफ टर्न प्रमोशन अलंकरण समारोह में शामिल होकर पुलिस परिवारों से भेंट करेंगे। साथ ही बालाघाट मेडिकल कॉलेज एवं लॉ कॉलेज का भी भूमिपूजन करेंगे। बालाघाट से ही वर्चुअली रिमोट से प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों मुरैना, भिंड, धार और मंडला जिले के मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन कर रहे हैं।

7 आईटीआई का भी होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री चौहान आज 4 अक्टूबर को ग्लोबल स्किल पार्क, भोपाल का लोकार्पण कर भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही संत शिरोमणि रविदासजी की मूर्ति का अनावरण करने के साथ 7 संभागीय आईटीआई का लोकार्पण भी इसी कार्यक्रम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री लोबल स्किल पार्क में प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में हितग्राहियों को स्टाइपेण्ड वितरण का शुभारंभ, आईटी पॉलिसी का विमोचन करेंगे। साथ ही राष्ट्र की प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ एमओयू भी होगा।

ये भी पढ़ें:  आदित्य एल1 की एक और लंबी छलांग, इसरो के सोलर मिशन ने सौर हवाओं का शुरू किया अध्ययन

इसके साथ ही मुख्यमंत्री पांच अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल महालोक के द्वतीय चरण के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों से ली। मुख्यमंत्री उज्जैन में नीलकंठ वन एवं महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान श्री महाकाल मंदिर शिखर दर्शन में शामिल होंगे।

5 को शहडोल-नागपुर ट्रेन को दिखाएंगे हरीझंडी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को शहडोल में शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मुख्यमंत्री 5 अक्टूबर को सतना में कृषक सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा के 30 लाख दावों की 1058 करोड़ की राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश के 72 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के 1560 करोड़ की राशि भी अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के पट्टों का वितरण सहित अन्य हितलाभ प्रदान किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें:  गृहमंत्री अमित शाह ने धर्मपत्नी के साथ सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, माटी कला महोत्सव में हुए शामिल

Today Rs 1250 will come into the accounts of 1.31 crore sisters, Global Skill Park will be inaugurated.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd