Home » भोपाल के शासकीय स्कूल में छात्राओं की कक्षा में घुसे तीन मनचले, शिक्षिका ने रोका तो मारा चाकू

भोपाल के शासकीय स्कूल में छात्राओं की कक्षा में घुसे तीन मनचले, शिक्षिका ने रोका तो मारा चाकू

पुलिस ने दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर नोटिस देकर छोड़ा, तीसरा नाबालिग फरार हो गया।

भोपाल। राजधानी के करोंद स्थित शासकीय स्कूल में छात्राओं की कक्षा में जबरन घुसे तीन नाबालिग लडक़ों को रोका तो उनसे गाली गलौज करने लगे, इनमें से एक ने शिक्षिका पर चाकू से वार कर दिया। चाकू शिक्षिका के दाहिने हाथ की हथेली में लगा। इस मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर नोटिस देकर छोड़ दिया है। तीसरा नाबालिग फरार हो गया। एक ने शिक्षिका पर चाकू से वार कर दिया। चाकू शिक्षिका के दाहिने हाथ की हथेली में लगा। इस मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लेकर नोटिस देकर छोड़ दिया है। तीसरा नाबालिग फरार हो गया।

यह है घटनाक्रम:

निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक विश्वकर्मानगर निवासी 44 वर्षीय सरिता बचले हाउसिंग बोर्ड कालोनी, करोंद स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में शिक्षिका हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि शुक्रवार शाम पौने चार बजे आठवीं कक्षा की बालिकाओं को कक्षा में पढ़ा रही थीं। इस दौरान तीन लडक़े कक्षा में घुस आए। वे कक्षा में पढ़ रही एक लडक़ी से मिलने आए थे। उन्होंने इन तीनों से बाहर जाने को बोला तो ये गाली गलौज करने लगे। उनमें से एक ने चाकू निकालकर हमला कर दिया।

Three miscreants entered the class of girl students in Bhopal's government school, when the teacher stopped them, they stabbed them

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd