मध्यप्रदेश के मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में तेंदुए के तीन नन्हे शावक बीच सड़क पर अठखेलियां करते हुए नजर आ रहे है। इन शावकों को देख सड़क पर गाड़ियों की रफ़्तार धीमी हो गयी और लोग इस खूबसूरत दिल को छू लेने वाले नज़ारे को कैमरे में कैद कर लेना चाहते थे।
दरअसल, तेंदुए के ये तीन शावक गढ़ी इलाके के पास देखें गये हैं जो की अठखेलियाँ करते नजर आ रहे हैं। शायद वह सडको पर अपनी माँ का इंतजार कर रहे हैं। यह इलाका कान्हा पार्क से भी जुड़ा हुआ हैं अक्सर वन्य प्राणी इन इलाकों मे नजर आ जाते हैं। कान्हा पार्क इलाके मे ऐसे नजारे बहुत ही कम देखने मिलते हैं। इस खास नजारे को सडको से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल केमरे मे कैद कर लिया अब यह वीडियो वायरल हो रहा।