- डोडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली
- तीन परिवारों ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद किया
जम्मू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तीन परिवारों को जमकर आड़े हाथों लिया। प्रधानमंत्री के निशाने पर गांधी,महबूबा और अब्दुलल्ला परिवार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव तीन खानदार और कश्मीर के नौजवानों के बीच है क्योंकि कश्मीर मेें तीन परिवारों ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया जिसका खामियाजा सालों से कश्मीर और जम्मू के लोगों को भूगतना पड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे युवाओं को आगे आना चाहिए जो परिवारवाद को बढ़ावा देना नहीं चाहते है, उन्हें राजनीति में आगे आना चाहिए। मोदी ने जम्मू कश्मीर के बच्चों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि इन्हीं तीन खानदानों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। मोदी ने कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर की स्थिति और पीड़ितों के लिए श्वेत पत्र लाएगी और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। प्रधानंत्री ने कहा कि इन दिनों कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांसे गिन रहा है। पहले पत्थरबाजी होती थी अब उन्हीं पत्थरों से जम्मू कश्मीर का इतिहास बदलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीर पंडितों की आवाज उठाई है। जबकि यूपीए सरकार के मंत्री लाल चौक तक आने में डरते थे। इनके गुनाहों की वजह से हजारों बच्चों की जान गई। बीजेपी कश्मीर में चुनाव जीतेगी तो आतंक पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएगी।
परिवारवादी गुमराह करते रहे
आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद इस राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया। यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने आपके बच्चों की चिंता नहीं की। उनकी राजनीतिक दलों ने सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया।
2000 के बाद नहीं हुए पंचायत चुनाव
‘आप भी जानते हैं यहां 2000 के बाद पंचायत के चुनाव नहीं हुए, यहां बीडीसी के चुनाव कभी हुए ही नहीं। दशकों तक यहां परिवारवाद ने यहां के बच्चों को यहां के होनहार नौजवानों को आगे नहीं आने दिया और इसलिए ही 2014 में सरकार में आने के बाद मैंने जम्मू-कश्मीर में नौजवानों की नई लीडरशिप को आगे लाने का प्रयास किया है।
कभी दिन ढलते लग जाता था अघोषित कर्फ्यू
‘आप याद करिए वो समय जब दिन ढलते ही यहीं अघोषित कर्फ्यू लग जाता था। सारी दुकानदारी, सारा कामकाज ठप। हालत ये थे कि केंद्र सरकार के गृहमंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है, वो किसी सपने से कम नहीं है। जो पत्थर पहले पुलिस और फौज पर फेंकने के लिए उठते थे, उन पत्थरों से नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है।
संविधान जेब में रखने वालों से सावधान
‘जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी, लेकिन आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है जो अपने स्वार्थ्य के लिए आपका अधिकारी छीनते रहे हैं। आजकल ये लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं। कोई सम्मान नहीं, और ये दिखावा क्यों कर रहे हैं, अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं।
आर्टिकल 370 लाकर छीन लेंगे अधिकार
‘मैं सभी माताओं-बहनों से भी कहूंगा कि इन्होंने आप लोगों को भी धोखा दिया है। सभी मुस्लिम बेटियों को भी कहना चाहता हूं कि जब हमने तीन तलाक की बात की तो नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने इसका विरोध किया था। ये आपके हिमायती नहीं है, ये सिर्फ अपना हित सोचते हैं। आपके लिए जानन जरूरी है कि ये लोग कह क्या रहे हैं और उसका नतीजा क्या होगा।