- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे फिर अपनी बहनों से मिलेंगे।
- सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
भिंड। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भिंड के लहार में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन’ और विकास पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में इस बार ऐसी राखी मनाएंगे, जिसे दुनिया देखेगी।
जन दर्शन कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मैं 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे फिर अपनी बहनों से जुड़ने वाला हूं।मध्यप्रदेश में इस बार ऐसी राखी मनाएंगे, जिसे दुनिया देखेगी। उन्होंने कहा कि बहनों के खातों में 1-1 हजार की तीन किस्तें डल गई हैं। इस राशि को बढ़ाकर मैं धीरे-धीरे 3000 करूंगा। तभी मुझे चैन मिलेगा।
सीम शिवराज ने कहा भिंड जिले के लहार में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित रोड-शो में जनता द्वारा मिले प्रेम और स्नेह के आगे मैं नतमस्तक हूँ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 559.372 करोड़ के विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसके अलावा 137.404 करोड़ के 31 कार्याें का ई-लोकार्पण और 421.968 करोड़ के 366 कार्यो का ई-भूमिपूजन किया