देश की राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितम्बर के बीच जी-20 शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर कई इंतजाम किये जा रहे है। इस दौरान G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी से लेकर किसी तरह की कोई ऑनलाइन डिलीवरी घर और दफ्तर पर नहीं होगी।
इस बारें में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया, 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा के प्रबंध के लिए कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इसे देखते हुए खाने की डिलीवरी और अमेजन डिलीवरी समेत अन्य किसी तरह की डिलीवरी नई दिल्ली क्षेत्र में नहीं होगी। वहीँ, दिल्ली पुलिस ने घोषणा की कि G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा।
G-20 शिखर सम्मेलनके दौरान सुप्रीमकोर्ट, जनपथ, खान मार्केट, भीकाजी कामा प्लेस, धौला कुआं आदि को सेंसेटिव स्टेशन घोषित किया गए है। इसके अलावा प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन की सेवाएं प्रभावित रहेंगी। हालाँकि बाकी रेलवे स्टेशन की सुविधाएं यथावत चलती रहेगी।