नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही बैठक में 7 अन्य फैसलों को भी मंजूरी मिल गई है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया पीएम बस सेवा में 57,613 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें 20 हजार करोड़ भारत सरकार देगी। इस सेवा के अंतर्गत देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं 100 शहरों में यह सेवा शुरू होगी जो 2037 तक बस रैपिड ट्रांजिट प्रोजेक्ट बनाया जाएगा।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पारंपरिक कौशल वाले लोगों का समर्थन करने के लिए ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है। जिसके अंतर्गत उदार शर्तों पर 1 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.