Home » मध्यप्रदेश में मतदान के बीच जगह-जगह जमकर हुई हिंसा, कहीं चली लाठियां…तो कही हुए गोलियां

मध्यप्रदेश में मतदान के बीच जगह-जगह जमकर हुई हिंसा, कहीं चली लाठियां…तो कही हुए गोलियां

मध्यप्रदेश में आज लोकतंत्र का महापर्व यानि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो चूका है और दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी मतदान हो चुका है। लेकिन इसी बीच प्रदेश की अलग अलग विधानसभा सीटों से कई हिंसा की खबरें भी सामने आयी है।

मतदान शुरू होते ही दिमनी विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 147 और 148 पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई। इसके बाद इंदौर जिले के महू में वोटिंग के दौरान तलवारबाजी हुई है। इस घटना में दो लोग जख्मी हुई है। वहीँ, छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा में कांग्रेस समर्थक की वाहन से कुचलकर मौत का मामला सामने आया है।

इसके अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ ने वोटिंग के बीच आरोप लगाया है कि बीजेपी पुलिस, पैसा और प्रशासन का उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने रात भर शराब और पैसे बांटे हैं। वहीँ, आगर-मालवा से बड़ी खबर सामने आयी, जहाँ एक 65 वर्षीया महिला ने अपनी जिंदगी का आखिरी मतदान किया।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd