भारत में अगले हफ्ते से नवरात्रि शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर देशभर में जबरदस्त तैयारियां देखने को मिल रही है। लेकिन इन दिनों इजराइल और हमास के बीच भी भीषण युद्ध चल रहा है। वहीं, युद्ध का असर सोने-चांदी की कीमतों पर नहीं दिख रहा है। त्योहारी सीजन नजदीक आते ही सोने-चांदी की कीमतें बढ़ने लगी हैं।
सोमवार और मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद सोमवार को पहली बार बाजार खुला था। इस दौरान युद्ध के परिणामस्वरूप शेयर बाजार और सोने-चांदी की कीमतें बढ़ गयीं। जिसके बाद आज यानी दूसरे कारोबारी दिन की शुरुआत में सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
दिन की शुरुआत में सोना 57,689 रुपये पर रहा. जबकि एक दिन पहले सोना 57,572 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। चांदी की बात करें तो यह मंगलवार को लाल निशान में कारोबार कर रही थी। नजर के मुताबिक चांदी 69,045 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली लेकिन बाद में चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। एक दिन पहले चांदी 69,094 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी।