भोपाल। बागेश्वर धाम के प्रसिद्द पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की राजधानी भोपाल में आयोजित कथा में बदलाव किया गया है। 15 सितम्बर को आयोजित कथा अब 26 सितम्बर से प्रारम्भ की जाएगी। हालांकि इसके पीछे की वजह राजधानी भोपाल में हो रही बारिश को बताया गया है।
हुनमंत कथा के आयोजक चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मौसम विभाग ने 14 से 19 तारीख के बीच भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते कथा की तारीख में बदलाव किया गया है। 26 सितंबर को अन्ना नगर से अशोक गार्ड तक शोभायात्रा निकलेगी। 27 और 28 सितंबर को पीपुल्स मॉल परिसर में श्री हनुमंत कथा का आयोजन होगा। जिसके बाद 28 सितंबर को दिव्य दरबार लगेगा और बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी का कार्यक्रम भी होगा।
बता दें, इस कार्यक्रम को लेकर पीपुल्स मॉल परिसर में तैयारियों चल रही थी। जिसका निरीक्षण बीतें दिन खुद चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने किया था। इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी एवं नगर निगम, पीडब्लूडी समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिसके बाद उन्होंने अधिकारिर्यों को कथा की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।