राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम ज्योति देश के घर-घर में पहुंचाई जाएगी। शुक्रवार को इसकी शुरुआतअयोध्या से राम ज्योति राजस्थान रवाना कर की गई है। इसे राजस्थान के 51 हजार मंदिरों के साथ हर घर तक जाकर पहुंचाया जा रहा है। खास बात तो यह है कि राजस्थान में रावण दहन भी इसी राम ज्योति के जरिए किया जाएगा।
देश के अन्य प्रदेशों में भी जल्द राम ज्योति भेजी जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के माहौल को राममय बनाया जाएगा। इस ज्योति को लेकर अयोध्या से पहला जत्था राजस्थान के लिए चल पड़ा है। यहां प्रत्येक मंदिर में 108 परिवारों को संकल्प दिलाया जाएगा। यह संकल्प दीपोत्सव तक राम ज्योति को अखंड रखने और 108 दीपक जलाने को लेकर होगा। मुख्य संयोजक रामराज्य महोत्सव जगदीश पंचारिया ने कहा कि इस बार हर घर दीपावली के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर की राम ज्योति प्रज्ज्वलित हो। यह ज्योति हम द्वार-द्वार लेकर जाएंगे। संभाग स्तर पर रथ यात्रा के माध्यम से इस ज्योति को पहुंचाएंगे।
राम ज्योति से ही किया जाएगा रावण के पुतले का दहन
उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में 351 केंद्र बनाए है, जहां स्थानीय लोग अपने आस-पास के मंदिरों से ज्योति लेकर घर-घर लेकर जाएंगे। पंचारिया के मुताबिक 23 अक्टूबर को राम ज्योति राजस्थान पहुंचेगी और 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन इसी राम ज्योति से रावण का दहन किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान भर में राम ज्योति को अलग अलग वाहनों से पहुंचाया जाएगा। राष्ट्रीय संयोजक राम ज्योति यात्रा हितेश माथुर ने बताया कि राम ज्योति अयोध्या के राम मंदिर से प्रज्ज्वलित की गई है।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले लिए गए ये फैसले
अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई। इसमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक के बाद बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामलला की मूर्ति के समक्ष अक्षत (चावल) से पूजा होगी। 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक पूजित अक्षत को भारत के 5 लाख गांव तक भेजा जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति की फोटो ली जाएगी और राम मंदिर के प्रसाद के साथ लोगों को दी जाएगी। इससे प्राण-प्रतिष्ठित रामलला की फोटो भारत के कोने-कोने तक हर राम भक्त के घर तक पहुंचेगी। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भगवान का जो विग्रह प्रतिष्ठित होगा, उसकी फोटो ली जाएगी और अयोध्या आने वाले प्रत्येक दर्शनार्थ को प्रसाद के साथ दी जाएगी। ताकि एक दो साल में ही हिंदुस्तान के कम से कम 10 करोड़ लोगों के घरों में वो फोटो पहुंचे।
प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही होगी
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि तीन मंजिला राम मंदिर के भूतल का निर्माण दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगी। इसको लेकर राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज ने भी बताया कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा। अब यह तय हो चुका है कि 22 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे, तो प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को ही होगी।