देशभर में इन दिनों राखी के त्यौहार की जोरों से तैयारियां चल रही है। हर तरफ बाजार राखियों से गुल्ज़ार है। लेकिन इस राखी पर मध्यप्रदेश के भिंड शहर में विश्व की सबसे लम्बी राखी बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तौयारी चल रही है।
भिंड शहर में यह राखी समाजसेवी और भाजपा नेता अशोक भारद्वाज के द्वारा बनवाई जा रही है। जिसमें दिल्ली और ग्वालियर के कारीगर पिछले 15 दिनों से लगातार काम कर रहे है। इस राखी का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल कराने की भी तैयारी की जा रही है। इसे बनाने में राखी बनाने में पांच से सात लाख रुपए का खर्च आएगा।
इस विशालकाय राखी महोत्सव 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिसमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की बहनों को भी बुलाया गया है। इस दौरान बहनों को तोहफे भी दिए जाएंगे।