Home » बीच आसमान में टूटी प्लेन की खिड़की, हवा में उड़ गया विमान का हिस्सा

बीच आसमान में टूटी प्लेन की खिड़की, हवा में उड़ गया विमान का हिस्सा

  • अलास्का एयरलाइंस की ओरेगॉन से कैलिफोर्निया जा रही फ्लाइट में बड़ा हादसा हुआ.
  • उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद प्लेन की खिड़की का शीशा टूट गया.
  • इससे बाद प्लेन का एक हिस्सा भी टूटकर हवा में उड़ गया, जिससे अफरातफरी मच गई.
    ओरेगॉन.
    अमेरिका में शनिवार को एक बेहद बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसे सुनकर आप भी धड़कनें रुक जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट की खिड़की और विमान का एक एक हिस्सा बीच हवा में ही उड़ गया. इसके बाद इस प्लेन की ओरेगॉन शहर में किसी तरह इमर्जेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में सवार एक यात्री ने स्थानीय मीडिया आउटलेट को प्लेन के अंदर की तस्वीर भेजी, जिसमें यात्री सीटों के बगल में एक खाली छेद दिख रहा है. हालांकि फिलहाल यह साफ नहीं हो सका कि इस हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं. उधर अलास्का एयरलाइंस ने कहा कि वह इस घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है.
    उड़ान भरते ही हुआ हादसा
    कंपनी ने एसोसिएटेड प्रेस को एक ईमेल बयान में कहा, ‘ओरेगॉन के पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया में ओंटारियो के लिए उड़ी अलास्का एयरलाइंस की उड़ान 1282 में आज शाम उड़ान भरने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ. यह विमान 174 मेहमानों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ पोर्टलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से वापस उतर गया.’ कंपनी ने कहा कि और ज्यादा जानकारी मिलने पर उसे शेयर किया जाएगा. यह उड़ान शाम 4:52 बजे पोर्टलैंड से रवाना हुई थी. लेकिन शाम 5:30 बजे से ठीक पहले लौट आए. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के मुताबिक, उड़ान के दौरान विमान 16,000 फीट की ऊंचाई तक उठा और फिर नीचे उतरने लगा. स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक यात्री द्वारा भेजी गई तस्वीरों से पता चलता है कि हवाई जहाज का एक बड़ा हिस्सा गायब था. एफएए ने एपी द्वारा जानकारी के लिए ईमेल अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. ऑनलाइन एफएए रिकॉर्ड के अनुसार, बोइंग 737-9 मैक्स ने असेंबली लाइन बंद कर दी और इसे दो महीने पहले ही प्रमाणन प्राप्त हुआ. यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह उड़ान में एक घटना की जांच कर रहा था और उपलब्ध होने पर अपडेट पोस्ट करेगा.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd