अलीगढ। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत कई भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने कहा करीब 500 सालों का इंतजार खत्म होगा और अगले साल 2024 में रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे। बाबू जी ने अपनी गद्दी से राम मंदिर को महत्वपूर्ण माना था, बाबू जी ने जब अपनी गद्दी छोड़ी तो उनका यह सपना अब पूरा हुआ। उन्होंने कहा आज आज विश्व उद्यमिता दिवस है और नागपंचमी का भी पर्व है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कहा कि 1991 में जब पहली बार यूपी में बीजेपी की सरकार बनी थी तो लोगों को इस बात का एहसास हुआ था कि प्रदेश में सुरक्षा और विकास का माहौल कैसा होना चाहिए। 1991 में बाबू जी ने अलीगढ़ के उद्यमियों को एक नई पहचान देने के लिए श्रद्धेय ‘बाबूजी’ ने यहां पर एक अलग से ‘ताला नगरी’ का गठन किया था