भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में स्थित गगन प्लाईवुड के सामने अस्सी फीट रोड पर रविवार की शाम साढ़े सात बजे एक युवक ने परेशानी में फंसे होने का झांसा एक छात्र को दिया। आरोपी ने छात्र से एक कॉल करने के लिए मोबाइल फोन मांगा। नहीं दिया तो बदमाश ने उसका मोबाइल छीन लिया और साथी की गाड़ी पर बैठकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिर तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय सुमीत प्रजापति पुत्र मोजीलाल प्रजापति परिहार चौराहा पर स्थित एक मकान में रहता है। वह सिसटेक कॉलेज रातीबढ़ से बी टेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। निजी कार्य से रविवार की शाम को घर से निकला था। अस्सी फीट रोड स्थित गगन प्लाईवुड के सामने खड़ा था। तभी एक युवक उसके पास में आया और स्वयं को वीवो और ओप्पो का डीलर बताते हुए कहा कि गांधी नगर में मेरी गाड़ी फंस गई है। मेरे मोबाइल में बेट्री नहीं है, एक कॉल लगाने के लिए अपना मोबाइल फोन दे दो।
सुमीत ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया। इसी बीच एक नीले रंग की मोपेड पर आरोपी के दो साथी आकर खड़े हो गए। तभी आरोपी युवक ने फरियादी के हाथ से मोबाइल झपटा और एक गाड़ी पर बैठकर फरार हो गए। भागते समय आरोपी मोबाइल झपटने वाले का नाम दानिश ले रहा था। फरियादी ने आरोपियों की गाड़ी का नंबर भी देख लिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।