सुरक्षा कारणों से नगर निगम की दो दकमलें अभी भी सतपुड़ा भवन में हैं
समिति भी पहुंची जांच करने, समिति प्रारंभिक रिपोर्ट आज सौंपेगी
समिति को 15 दिन में देना है विस्तृत, तीन दिन में प्रारंभिक रिपोर्ट
भोपाल। सतपुड़ा भवन में आग लगने से पश्चिमी विंग के चार मंजिला जलकर खाक होने संबंधी मामले की जांच गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रही। वहीं पूर्वी विंग में स्थित कार्यालयों को उच्च स्तरीय जांच समिति की सहमति के बाद आज से कर्मचारियों के लिए खोल दिया गया है, लेकिन कामकाज कल से शुरू होगा। वहीं गृह विभाग के एसीएस डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय जांच समिति गुरुवार को भी दोपहर करीब 12:30 बजे जांच करने सतपुड़ा भवन पहुंची है।
कल तक 20 कर्मचारी-अधिकारियों के बयान लेने के साथ फॉरेंसिक जांच के लिए टीम ने एफएसएल की टीम से 14 सैंपल एकत्रित कराए थे। सभी सैंपल राज्य स्तरीय फॉरेंसिक प्रयोगशाला सागर भेजा जा रहा है। वहीं आज भी आधा दर्जन अधिकारी-कर्मचारियों के बयान उच्च स्तरीय समिति दर्ज करने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच समिति बनाने के दौरान तीन दिन में रिपोर्ट मांगी थी। सूत्रों की मानें तो उच्च स्तरीय जांच समिति आज शाम तक अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप सकती है। वहीं समिति 15 दिन में विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि घंटों की आग झेलने वाले सतपुड़ा भवन का पश्चिमी विंग वाली इमारत कार्यालय संचालित करने की स्थिति में है या नहीं। ज्ञात हो कि घंटे तेज आग के कारण दीवारों के साथ छत का प्लस्तर भी निकल गया है। तेज आंच के चलते पिलर के अंदर के रॉड के कमजोर पडऩे की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट बहुत अहम मानी जा रही है।
जांच के लिए सागर प्रयोगशाला भेजे जाएंगे सैंपल
बुधवार को सतपुड़ा भवन के तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना के कार्यालय से लेकर चौथी, पांचवीं और छठवीं मंजिल में स्थित स्वास्थ्य संचालनय के कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान एफएसएल और ईएण्ड एम की टीम ने कुल 14 सैंपल लिए हैं। गुरुवार को भी सैंपल एकत्रित किए हैं और उन्हें भी सागर लैब भेजा जाएगा। जांच के बाद सैंपल को सुरक्षित सीलबंद करके रखने के निर्देश भी जांच समिति ने दिए हैं। दूसरी तरह के हिस्से में गुरुवार से ऑफिस शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।
कार्यालय के लिए नए स्थानों की भी तलाश
सतपुड़ा भवन में आग से स्वास्थ्य विभाग का पूरा कार्यालय ही जल कर खाक हो गया है। अभी स्वास्थ्य विभाग के करीब 400 स्टाफ के बैठने के लिए हेल्थ कारपोरेशन, भोपाल सीएमएचओ की नई बिल्डिंग और एनएचएम कार्यालय की बिल्डिंग में व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के अनुसार यहां पर कर्मचारियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग संचालनालय के संचालन के लिए नई जगह की तलाश कर रहा है।
इसके लिए वन भवन और बीएसएसएनल की बिल्डिंग को अधिकारियों ने देखा है। विभाग को कमरी 30 हजार वर्गफीट का स्थान चाहिए। स्वास्थ्य विभाग संचालनालय में रेनोवशन का काम चल रहा है। इसके लिए करी 9 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसमें से करीब ढाई करोड़ में छठवें माले पर काम करीब करीब पूरा हो गया था। जो जलकर अब पूरी तरह राख हो गया है।
जिम्मेदारी भी तय करेगी समिति
जांच समिति आग लगने के कारणों की जांच के साथ आग लगने से हुई क्षति का आकलन कर रही है। आग लगने की घटना के लिये जिम्मेदारी तय करने की अनुशंसा करेगी। समिति आग लगने के कारण भवन संरचना में हुई क्षति का आकलन भी करेगी। दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिये किये जाने वाले उपायों के लिये सुझाव भी देगी।
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में पीएस नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई, पीएस पीडब्ल्यूडी सुखबीर सिंह और एडीजी अग्निशमन सेवाएं आशुतोष राय शामिल हैं।
The offices of the eastern wing of Satpura Bhavan opened, functioning will start from tomorrow.