मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान है। ऐसे में दोनों ही राज्यों में आज बुधवार (15 नवंबर) शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज दोनों ही राज्यों में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां सीधा मुकाबला है, ऐसे में प्रचार पर सबसे ज्यादा फोकस इन्हीं दलों का है।
आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कई दिग्गजों की सभाएं और रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद बचे हुए 2 दिन पार्टी के कार्यकर्ता, नेता और प्रत्याशी बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने का प्रयास करते दिखाई देंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रखी गई है। वोटिंग के परिणाम 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में कुल 5 करोड़ 60 लाख मतदाता हैं, जो वोट देकर प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे।