Home » जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनता का प्रेम ही भाजपा की ताक़त-कैलाश विजयवर्गीय

जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनता का प्रेम ही भाजपा की ताक़त-कैलाश विजयवर्गीय

  • सांवेर और देवास पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ ऐतिहासिक स्वागत
  • जगह जगह मंचो से कार्यकर्ताओ व जनता ने की पुष्प वर्षा
  • राष्ट्रीय महासचिव और गुजरात के गृह मंत्री ने माँगा जनता से आशीर्वाद

सांवेर/देवास। जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने गुरुवार को सांवेर विधानसभा में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा जनता ने जिस अपनत्व भाव और आत्मीयता से भारतीय जनता पार्टी की इस जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया है। जनता के इस स्नेह और हर जगह उमड़ रहें जन सैलाब को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय होगी। जनता का यह प्रेम ही भारतीय जनता पार्टी की ताक़त है, इसी ताक़त के बूते केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण के मिशन पर काम कर रहें है।

सांवेर और देवास में निकला रोड शो

खंडवा से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लवकुश चौराहे से प्रारंभ हुई। रथ में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी, प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट, अजा वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा सवार होकर जनता का आशीर्वाद ले रहे थे। इस यात्रा का विधानसभा क्षेत्र में जगह- जगह जोरदार स्वागत हुआ। यात्रा में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के आगे- आगे दो पहिया, चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला चल रहा था। यात्रा ने करीब 4 घंटे तक विधानसभा क्षेत्र सांवेर में भ्रमण किया। सांवेर विधानसभा के सांवेर नगर में सभा और शिप्रा में रथ सभा को संबोधित करते हुए जनता से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।

भाजपा के राज में गांवों की तस्वीर बदली- विजयवर्गीय

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सांवेर विधानसभा के शिप्रा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांवेर की जनता ने जिस आत्मीयता से स्वागत किया, जिस अपनत्व से स्वागत किया, उसे देख कर मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की विराट विजय होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में गांव, गरीब और किसान तक खुशहाली पहुंची है, शहरों के साथ साथ गांव की तस्वीर बदली है। आज गांव- गांव में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा मिल रही है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से गांव की बहनों की जिंदगी बदलने का काम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। धरती से लेकर चांद तक तिरंगा लहरा रहा है।

किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया जो सनातन को खत्म कर सके

कैलाश विजयवर्गीय ने देवास में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने वाले खुद खत्म हो गए हैं। जब तक भारतीय जनता पार्टी है किसी की ताकत नहीं की सनातन धर्म को खत्म कर सकें। बस आप चुनाव में चुनावी हिन्दू कांग्रेसियों और इंडी अलायंस से सावधान रहें और भाजपा को जितायें। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारत में नारियों के सम्मान का संस्कार और परंपरा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पारित कर मातृशक्ति को जो सम्मान दिया वो कांग्रेस ने कभी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हर माता बहनों के आंसू पोंछने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने उज्जवला योजना बनाई, जबकि कांग्रेस में कभी भी गरीब का दुःख दर्द महसूस नहीं किया। यही कारण है कि कांग्रेस ने जनता से अब वोट मांगने का अधिकार भी खो दिया है।

कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता समझदार – सांघवी

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकली है। वहीं कांग्रेस प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है, लेकिन खुद कांग्रेसियों को नहीं मालूम कि किस बात के लिए आक्रोश करना है। आशीर्वाद और आक्रोश में काफी अंतर है, हम विनम्रता का भाव लेकर मतदाताओं के पास जा रहे हैं, क्योंकि हमने जनता के लिए विकास के काम किये है और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिस पर जनता आक्रोश निकाले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है, लेकिन मध्यप्रदेश की जनता समझदार है। आने वाले चुनाव में जनता का विश्वास और आशीर्वाद दोनों भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।


CM Shivrajjanashirvaad yatrakailash vijayvrgiyaMadhya Pradeshmp assembly electionmpassembly electionmpjanashirvad yatra

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd