- ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी।
- भक्तों की भारी भीड़ और उमस में पंजाब से आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई ओर बेहोश हो गए।
वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ नियंत्रण के जिला प्रशासन का हर प्रयास निरर्थक ही साबित हो रहा है। मंदिर आने वाले रास्तों पर पुलिस के बैरियर न केवल अव्यवस्था को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की मुश्किल भी बढ़ा रहे हैं। बैरियर से पहले भीड़ का दबाव बनने पर श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बन रहा है। इससे हालात बिगड़ रहे।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी। पुलिस ने बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोका तो कुछ ही देर में वहां भीड़ का दबाव बन गया। पुलिसकर्मियों से कई बार कहने पर भी श्रद्धालुओं को आगे नहीं बढ़ने दिया गया।
भीड़ के बीच मौजूद महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों की चीख निकलती रही और पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। मंदिर आने वाली दोनों गलियों में भीड़ का भारी दबाव सुबह से दोपहर तक बना रहा और शाम को भी इसी तरह का माहौल बना रहा।
शाम को भीड़ से बिगड़ी श्रद्धालुओं की तबीयत
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ और उमस में पंजाब से आए श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ गई ओर बेहोश हो गए। मंदिर के गार्डों ने श्रद्धालु को चिकित्सकों के पास पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने श्रद्धालु को प्राथमिक उपचार देकर राहत दी। इसके बाद श्रद्धालु गंतव्य को चले गए। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार शाम पंजाब के पठानकोट निवासी 70 वर्षीय सुभाषचंद्र स्वजन संग आराध्य के दर्शन के लिए पहुंचे थे।