Home » भारत निर्वाचन आयोग का पूरा दल पहुंचा भोपाल, बैठक शुरू

भारत निर्वाचन आयोग का पूरा दल पहुंचा भोपाल, बैठक शुरू

आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हो रही बैठक

भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने तीन दिन के लिए भारत निर्वाचन आयोग का दल बीती रात ही भोपाल पहुंच चुका है। आज सोमवार को सुबह ग्यारह बजे से निर्वाचन आयोग के दल के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक शुरू हो चुकी है। कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और एनफोर्समेंट एजेंसियों व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ यह बेठक चल रही है।

रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त विशेष कवर एनवलप, स्वीप कैलेंडर का अनावरण और मतदाता जागरुकता गीत जारी करेंगे। साथ ही युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी होगा। इस मौके पर जनजाति कलाकारों द्वारा स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

समीक्षा बैठक के दूसरे दिन 5 सितंबर को आयोग सभी 52 जिलों के कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सभी 10 संभागों के कमिश्नर, आईजी के साथ बैठक करेगा। मतदाता जागरूकता के लिए लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जायेगा।

तीसरे दिन 6 सितंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ मीटिंग करेंगे।

The entire team of the Election Commission of India reached Bhopal, the meeting started.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd