Home » राजधानी में शराब दुकान बंद कराने गए आरक्षक को दुकान कर्मचारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

राजधानी में शराब दुकान बंद कराने गए आरक्षक को दुकान कर्मचारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मारपीट करने वालों में बर्खास्त थानेदार भी शामिल

थाना प्रभारी निलंबित, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

भोपाल। राजधानी में अपराधियों के हौसलें बुलंद होते जा रहे है, मंगलवार रात को अयोध्या नगर क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के तीन कर्मचारियों सहित एक बर्खास्त उनि ने एफआरव्ही डॉयल 100 पर तैनात एक पुलिस आरक्षक और ड्राइवर के साथ मंगलवार-बुधवार रात लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना के बाद डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बुधवार को आयोध्या नगर थाना प्रभारी रितेश शर्मा को निलंबित कर दिया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस अन्य दो फरार आरोपियों की पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। इनमें से एक आरोपी पुष्पेंद्र सेंगर के घर पर प्रशासन आज बुल्डोजर चलाने की आशंका जताई जा रही है।

-यह है पूरा मामला
दरअसल, एफआरव्ही डायल 100 पेट्रोलिंग के दौरान देर रात तक खुली शराब दुकान बंद कराने पहुंचे थे। तभी आरोपियों ने पुलिसकर्मी और ड्राइवर पर हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक के हाथ में गंभीर चोट आई है। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

एसीपी एमपी नगर अक्षय चौधरी ने बताया कि आरक्षक कल्याण सिंह अयोध्या नगर थाना में पदस्थ हैं और इन दिनों एफआरव्ही डॉयल 100 पर तैनात हैं। कल रात वह ड्रायवर अजय के साथ एफआरव्ही से थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि काकड़ा अयोध्या नगर स्थित शराब दुकान खुली है और कुछ लोश वहां पर शराब पी रहे हैं। इस सूचना के बाद रात करीब साढ़े बाहर बजे आरक्षक कल्याण सिंह एफआरव्ही के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने शराब दुकान के कर्मचारी अमित, अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य शराब पीते हुए मिले। यह देख आरक्षक ने उन्हें शराब पीने से रोका और शराब दुकान बंद करने को कहा। इसी बात से नाराज आरोपी सचिन, अजीत और अमित ने लाठी-डंडों से आरक्षक और ड्राइवर के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस मारपीट में आरक्षक कल्याण सिंह और ड्रायवर अजय घायल हुए हैं। घटना के बाद दोनों घायलों को जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से आरक्षक को हाथ में गंभीर चोट होने के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनके हाथ की सर्जरी के लिए हो रही है।

-मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जब शराब दुकान के कर्मचारी पुलिस आरक्षक के साथ सरेराह मारपीट कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शराब दुकान के कर्मचारी बुरी तहर से आरक्षक के साथ मारपीट कर रहे हैं। आरोपियों ने पुलिस और कानून का जरा भी खौफ दिखाई नहीं दे रहा है।

-केस दर्ज कर दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने घायल आरक्षक कल्याण सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी कर्मचारी से मारपीट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी अजीत द्विवेदी और सचिन शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
राजधानी में कई प्रकार के अवैध कार्यों को संचालित करने में पुष्पेंद्र सेंगर जैसे कुछ गिने-चुने बर्खास्त अधिकारी संदिग्ध है, इन पर प्रशासन की नजर बनी हुई है, जैसे ही कुछ अंदेशा मिलेगा इन पर कार्रवाई होगी।

The constable who went to close the liquor shop in the capital was chased and beaten by the shop employees

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd