Home » कोल समाज ने तो भगवान राम को भी मकान दिया : मुख्यमंत्री

कोल समाज ने तो भगवान राम को भी मकान दिया : मुख्यमंत्री

9 जून को कोलगढ़ी का पुनर्निमाण का शुभारंभ होगा

कोलगढ़ी नहीं बनेगी, हम कोल समाज का सम्मान वापस लौटाने का कार्य करेंगे

आप सब भोपाल हैं, कभी किसी को ठगते हैं, कभी किसी को अत्याचार नहीं करते। ऐसे भले-भोले समाज को प्रणाम करता हूं।

भोपाल। कोल समाज ने तो भगवान राम को भी निवास दिया है। माता शबरी ने भगवान राम को रहने के लिए मकान दिया था। ऐसे हमारे कोल समाज को प्रणाम। कोल समाज के सभी भूमिहीनों को प्लाट दिए जाएंगे। जिनको प्लाट नहीं मिल पाएगा, उन्हें एक नई नीति बनाकर आवासीय प्लाट दिलाया जाएगा। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए ही हैं। बुधवार सुबह आयोजित समारोह में प्रदेश भर के कोल समाज के लोग एकत्रित हुए थे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोलगढ़ी का निर्माण राज्य सरकार कराने जा रही है।

निर्माण के लिए एजेंसी तय हो गई है। जून माह के प्रथम सप्ताह में आप लोग तारीख तय कर लो, हम सब कोलगढ़ी चलेंगे और कोलगढ़ी के पुननिर्माण की आधारशिला रखी जाएगी। कोलगढ़ी बनाने के साथ कोल समाज का सम्मान वापस दिलाने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार, प्रदेश में आप के भाई-मामा की सरकार है। जो विकास में सबसे पीछे रह गए हैं, उनका विकास सबसे पहले किया जाएगा। हमारे जितने भाई-बहन गरीब हैं, जिनके पास रहने के लिए मकान नहीं है, उन्हें जमीन का पट्टा देकर मकान का मालिक बनाया जाएगा।

कोल समाज के युवाओं को नौकरी दिलाने कोचिंग संस्थान खुलेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोल समाज को भगवान श्रीराम के वन गमन के दौरान पर्णकुटी बनाने का गौरव प्राप्त है। मां शबरी के प्रेमवश झूठे किए बेर भगवान श्रीराम ने खाए। इस समाज ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया। भगवान बिरसा मुंडा के डर से अंग्रेज कांपते थे। उनके नेतृत्व में और भी अनकों कोल योद्धाओं ने संघर्ष किया, वह हम सभी के यशस्वी पूर्वज हैं। उनकी जयंती को हमारे यशस्वी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया। त्योंथर की कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए 3.12 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिये हैं।

भगवान बिरसामुंडा जी की पुण्यतिथि 9 जून को कोल गढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। भाजपा और शिवराज सिंह की सरकार सबसे पहले गरीबों के लिए है। कोल समाज के निर्धन भाइयों के घर की जरूरत पूरी करने के लिए एक सर्वे के बाद हम भूअधिकार अधिनियम के तहत सबको आवासीय जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। कोल समाज के जनप्रतिनिधि सूची बनाएं उसके आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने में सहायता दी जाएगी।

जरूरत पड़ी तो आवास के लिए अलग से योजना बनाएंगे। कोल समाज के बच्चों की पढ़ाई के लिए और सरकारी नौकरियों में और इंजीनियरिंग/मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग स्थापित की जाएंगी। इसके लिए सरकारी तंत्र के साथ समाज के प्रतिनिधि भी सहयोग के लिए आएं। समाज के बच्चों के मेडिकल/इंजीनियरिंग की फीस भी सरकार भरेगी। उनके रहने को अगर हॉस्टल में जगह नहीं मिलेगी तो किराये के घर के लिए भी किराया सरकार भरेगी।

बच्चे रोजगार मांगने नहीं देने वाले भी बनें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के बच्चे-बच्चे उद्योग व्यवसायों में आएंगे तो सरकार उनको सहायता करेगी। हम चाहते हैं कि कोल समाजे युवक नौकरी तलाशने वाले नहीं देने वाले बनें। सीखो कमाओं योजना का लाभ लें, यहां व्यावसायिक प्रशिक्षण के साथ ही इस दौरान 8 हजार रुपए का स्टयपैंड भी दिया जाएगा। हम चाहते हैं कि कोल समाज के बच्चे रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले भी बनें।

गंभीर रूप से बीमारों के इलाज की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी। समाज के प्रतिनिधि इस कार्य में सहयोग करें। कोल समाज की बहनों के खातों में भी 10 जून से लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए पहुंचाए जाएंगे।

The coal society even gave a house to Lord Ram: Chief Minister.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd