भोपाल। भोपाल के केकरिया गांव में भालू ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। हमले में जानवर ने बुजुर्ग की दोनों आंखें निकाल ली। जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। भोपाल के आदिवासी गांव केकरिया में भालू का आतंक देखने को मिला। जंगल से निकलकर गांव पहुंचे भालू ने छगन नाम के बुजुर्ग पर भयानक तरीके से हमला कर दिया।
हमले में जानवर ने बुजुर्ग की दोनों आंखें नोंच ली और पेट भी खा गया। इस हमले में बुजुर्ग लहूलुहान हो गया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांवों में वन्य जीवों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है।
भालू के हमले की ताजा घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। घटना के बाद अन्य ग्रामीणों में डर बना हुआ है। लोगों ने वन विभाग से वन्य जीवों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
The bear took out the eyes of the old man and ate his stomach, panic in the village…