भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त कर दिया। जीत के लिए मिले 79 रन के छोटे से लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। बुमराह और सिराज की दमदार गेंदबाजी के आगे महज 2 दिनों के भीतर ही इस मुकाबले का परिणाम सामने आ गया। यह भारतीय टीम की केपटाउन के मैदान पर पहली टेस्ट जीत है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
इस तरह से भारत ने दर्ज की जीत:
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6/15) के चलते दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में महज 55 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में भारत ने विराट कोहली (46) और रोहित शर्मा (39) की बदौलत सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 98 रन से पिछड़ने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में एडेन मार्करम (106) के शतक की बदौलत 176 रन बनाए। छोटे से लक्ष्य को भारत ने यशस्वी जायसवाल (28) की मदद से हासिल किया।
केपटाउन में टेस्ट जीतने वाला पहला एशियाई देश बना भारत:
भारतीय टीम ने केपटाउन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। इस मुकाबले से पहले भारत ने यहां 6 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 4 मैच में टीम को हार मिली थी और 2 मैच ड्रॉ रहे थे।
सिराज ने पहली पारी में चटकाए थे 6 विकेट:
सिराज का यह प्रदर्शन (6/15) भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका की धरती पर किया गया तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले प्रोटियाज धरती पर शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इसी तरह हरभजन सिंह ने भी 120 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। सिराज को दूसरी पारी में सिर्फ 1 सफलता मिली। उनके अब 23 टेस्ट मैचों में 68 विकेट हो गए हैं।