श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लावापोरा में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और 2 जवान जख्मी हैं। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने ई-73 बटालियन को निशाना बनाया जब वह ड्यूटी पर थे। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं और दो घायल हो गए। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है। टीआरएफ ने कहा कि यह हमला नए एसएसपी के लिए वेलकम मैसेज है। उल्लेखनीय है कि इस साल सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से नौ अकेले शोपियां जिले से थे और दो शीर्ष आतंकी कमांडर थे।