एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने नहीं लिया सख्त एक्शन
भोपाल। राजधानी में रासुका, हत्या के प्रयास समेत दर्जनों गंभीर प्रकरण के आरोपी जिसे कमिश्नर ने कुछ समय पहले जिला बदर किया था, वह शहर में दिनदहाड़े बदमाशी दिखा रहा है। शिकायत के बाद भी पुलिस की पकड़ से आरोपी अब भी बाहर है। बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश द्वारा किए गए अपहरण के प्रकरण को पुलिस ने गुपचुप तरीके से दर्ज किया है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी उस पर कोई सख्त एक्शन नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में फरियादी 20 वर्षीय साहिल ठारवानी पुत्र सुनील ठारवानी पीड़ित परिवार शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह हिल्स इलाके में रहता है। यहां रहने वाले सुनील ठारवानी ने बताया कि उनके बेटे साहिल ठारवानी को 10 जुलाई की सुबह लगभग पौने सात बजे अगवा कर लिया गया था।
यह घटना श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र के कमला पार्क के नजदीक हुई थी। घटना के वक्त साहिल ठारवानी कराटे कोचिंग ज्वाइन करने के लिए एमपी नगर की तरफ जा रहा था। तभी उसे ओवरटेक करके हमजा फहीम ने रोक लिया। इसके बाद बदमाश हमजा बम ने साहिल ठारवानी का अपहरण किया।
पैसों की गई मांग, नहीं तो हाथ काटने की दी धमकी
साहिल ठारवानी ने बताया कि उसे आरोपी गिन्नौरी के पास एक मकान में ले गए। वहां उसकी गर्दन पर तलवार अड़ाकर पैसा मांगा जाने लगा। पीड़ित ने रकम होने से इंकार किया तो उसके मोबाइल को छीना गया। आरोपी ने तलवार निकालकर उसके हाथ में यह बोलकर रखा कि यह काटने के लिए उसे 50 हजार रूपए मिल जाएंगे। फरियादी के साथ जमकर मारपीट कर दो दिन के अंदर पैसे देने का आश्वासन देकर उसे छोड़कर चले गए।
इस मामले में श्यामला हिल्स थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि हमजा फाहीम बम पर इसके पहले रासुका,रंगदारी दिखाने, चाकू मारकर हमला करने के अलावा हत्या के प्रयास में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ तलैया थाने में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। खबर है कि सात दिन पहले ही हमजा फहीम का भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय से जिलाबदर का आदेश जारी हुआ है।
Terror of miscreants in the capital: District Badar miscreant showed extortion by kidnapping a young man in broad daylight.