मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में एक महीने से कम समय बाकी है। लेकिन इन सबके बीच इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो सागर जिले का बताया जा रहा है, जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे पर लाठियों व पत्थरों से वार करते नजर आ रहे है।
दरअसल, सुरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज शारदा खटीक के समर्थक मकरोनिया चौराहे पर कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी प्रत्याशी का पुतला जलाने जा रहे थे। तभी सुरेंद्र चौधरी के समर्थक मौके पर पहुंचे और उन्होंने शारदा खटीक के समर्थकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला और भी ज्यादा बिगड़ गया। इसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा। वहीँ दोनों पक्षों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि एक-दूसरे पर लाठी-डंडो से वार करने लगे।
भाजपा ने साधा निशाना
इस पूरे घटना का वीडियो साझा करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा ने लिखा कमलनाथ जी के कपड़ा फाड़ो के मंत्र को आत्मसात कर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़को पर उतर कर आपस में एक दूसरे को लाठियों से वार कर रहे हैं। जरा सोचिए, अगर ये सत्ता में आए तो जंगलराज फिर वापस आजाएगा! कांग्रेस से बचें सावधान रहें, सुरक्षित रहे।