Home » सेना के जवानों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करेगी टेली-मानस सेल, 24×7 करेगी काम

सेना के जवानों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करेगी टेली-मानस सेल, 24×7 करेगी काम

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के बीच एक एमओयू पर दस्तखत हुए ।
  • सशस्त्र बलों के कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का तुरंत एवं प्रभावी ढंग से समाधान करना है।

नई दिल्ली । पुणे के सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय में राष्ट्रीय टेली मानसिक हेल्पलाइन के एक विशेष प्रकोष्ठ के संचालन के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के बीच एक एमओयू पर दस्तखत हुए हैं। इस समझौता ज्ञापन पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एएस और एमडी आराधना पटनायक और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने हस्ताक्षर किए। टेली मानस हेलपलाइन का मकसद सशस्त्र बलों के कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का तुरंत एवं प्रभावी ढंग से समाधान करना है। पुणे स्थित चिकित्सा महाविद्यालय में विशेष टेली-मानस प्रकोष्ठ पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो वर्षों तक काम करेगा। भारतीय सेना की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक विशेष टेली-मानस सेल का उद्घाटन 1 दिसंबर, 2023 को पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने किया था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय सेना में कई तरह के तनाव देखने को मिल रहे हैं। जिसके बाद सशस्त्र बलों में टेली-मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता महसूस की गई है। ऑपरेशनल एनवॉयरमेंट, सांस्कृतिक चुनौतियां और क्षेत्रीय संघर्षों से संबंधित विशिष्ट तनाव को देखते हुए सशस्त्र बलों में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की विशेष आवश्यकता है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd