कोटा। देश में शिक्षा का केंद्र कहे जाने वाले कोटा में इस साल 22 छात्रों के खुदखुशी के मामले सामने आये है। जिसपर प्रशासन ने गंभीरता से कदम उठाते हुए हॉस्टल और पीजी मालिकों को निर्देश जारी किये है। जिससे लगातार छात्रों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं को रोका जा सके।
जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सभी हॉस्टल और पीजी में स्प्रिंग वाले पंखे लगाने के निर्देश दिए है। कहा जा रहा है कि अगर इस पंखे में स्टूडेंट आत्महत्या करने की कोशिश करेंगे तो वजन बढ़ते ही ही यह नीचे आ जाता है। इतना ही नहीं बल्कि इसमें अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे अलार्म बज जाता है।
इस मामले पर जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि कोटा के कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण और उनके विद्यार्थियों को मानसिक तौर पर सम्बलन व सुरक्षा देने की जरूरत है। विद्यार्थियों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी हॉस्टलों और पीजी के हर कमरे में पंखों को लटकाने के लिए स्प्रिंग डिवाइस का उपयोग किया जाए।