Home » पुलिस ने प्रियंका गांधी, कमलनाथ को नोटिस देने से पहले ट्विटर से मांगी डिटेल

पुलिस ने प्रियंका गांधी, कमलनाथ को नोटिस देने से पहले ट्विटर से मांगी डिटेल

50 प्रतिशत कमीशन मामले में पुलिस ने शुरू की जांच

भोपाल। लघु, सूक्ष्म और मध्य श्रेणी के ठेकेदार संघ के नाम से वायरल एक फर्जी पत्र में प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन ठेकेदारों से मांगे जाने के आरोपों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के खिलाफ भाजपा की शिकायत पर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में अलग-अलग मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

भोपाल क्राइम ब्रांच इस मामले में अब जिन ट्विटर अकाउंट धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनकी जानकारी ट्विटर से मांगने जा रही है। डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस लेटरपैड को वायरल किया गया है, उसमें ग्वालियर निवासी ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं। उसके संबंध में अभी तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

फर्जी है पता और पत्र

डीसीपी सोमवंशी ने बताया कि अभी तक की जांच में जिस पत्र को वायरल कर 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाया गया है, उस पत्र से संबंधित संगठन और व्यक्ति नहीं मिले हैं। पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने जिन ट्विटर अकाउंट धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उन अकाउंट से संबंधित जानकारी ट्विटर से मांगी जा रही है।

इसके लिए पुलिस जल्द ही ट्विटर को पत्र लिखने जा रही है। ट्विटर से जानकारी आनेे के बाद ही खाता धारकों को नोटिस जारी किया जाएगा।

Police sought details from Twitter before serving notice to Priyanka Gandhi, Kamal Nath.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd