वनडे विश्व कप 2023 के 10वें मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 312 रनों कालक्ष्य मिला है। लखनऊ में चल रहे 2023 विश्व कप के वनडे 10 में साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए। टीम के लिए क्विंटन डिकॉक सबसे अधिक 109 रन बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट लिए।
मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं और साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कैगिसो रबाडा ने दो बार स्टीव स्मिथ (19) और जोश इंगलिस (5) को आउट किया। इस बीच लुंगी एनगिडी ने डेविड वार्नर (13) को और मार्को जानसन ने मिशेल मार्श (7) को आउट किया।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 रन बनाते ही अपने नाम खास उपलब्धि दर्ज करा ली है। अब उनके एशिया महाद्वीप पर वनडे में 1,000 रन पूरे हो गए हैं। उन्होंने 36वें वनडे मैच की 27वीं पारी में यह कारनामा किया है।