125
- चुनावों को शांति से करवाने के लिए राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
- दोनों दलों के कई कार्यकर्ताओं की हत्या की भी जानकारी सामने आई।
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है। चुनावों को शांति से करवाने के लिए राज्य में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, लेकिन इसके बावजूद कई इलाकों से हिंसा की खबरें सामने आई है। कूचबिहार और मुर्शिदाबाद में टीएमसी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प के साथ राज्य में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। कई इलाकों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।