भारत की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुए दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने हिस्सा लिया। इस दौरान की कई यादगार और दिल छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन इन सबके बीच सम्मेलन एक बैठक के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की एक तस्वीर वायरल हो गई है, जिसमें ब्रिटिश पीएम सुनक घुटने के बल बैठकर अपने बांग्लादेशी समकक्ष से बात करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों को खूब आकर्षित किया।
इसके साथ भी ब्रिटिश पीएम और भारत के दामाद ऋषि सुनक का अंदाज पहले दिन से ही लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। फिर चाहे वो उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का विमान में उनकी टाई ठीक करना हो या फिर बीतें दिन अक्षरधाम मंदिर में दोनों का बारिश के बीच छतरी में साथ दिखना हो।
बता दें, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 8 सितंबर को नई दिल्ली पहुंचे। उन्होंने उससे पहले मजाक में कहा कि भारत के दामाद के रूप में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शामिल होना वाकई खास है। सुनक की शादी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। वह भी भारत दौरे पर उनके साथ आई थीं।