बीआर चोपड़ा की महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज इन दिनों चर्चा में है। सोशल मीडिया पर भी पुरानी महाभारत के क्लिप वायरल होते रहते हैं, लेकिन दूसरी तरफ कृष्ण की जिंदगी में ही भूचाल आ गया है। एक्टर ने अपनी IAS अफसर पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
नीतीश भारद्वाज घर क्लेश के बाद पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ एक्शन लिया है। उन्होंने बुधवार को भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इससे पहले भी एक्टर ने पत्नी के खिलाफ कई बार बयानबाजी की थी। नीतीश ने अपनी शिकायत में अपनी पत्नी स्मिता भारद्वाज के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. भोपाल कमिश्नर ने एडीशनल एसपी शालिनी दीक्षित को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
पत्नी बेटियों से मिलने नहीं देती
इससे पहले नीतीश भारद्वाज ने पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी में केस दर्ज करवाया था। इसकी दोनों के विवादों के बाद इस मामले को कुटुंब न्यायालय में भी दर्ज किया गया था। फिलहाल ये मामला लंबित है, नीतीश भारद्वाज ने अपनी शिकायत में पत्नी पर बेटियों की किडनैपिंग के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने शिकायत में कहा कि पत्नी उन्हें उनकी बेटियों से मिलने नहीं देती. इस मामले पर उनकी पत्नी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।