46
- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के मामले में चल रहे सभी मामलों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर लिया था.
नई दिल्ली. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के बीच भूमि विवाद के मुकदमों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने के खिलाफ दाखिल मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस एहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की जिला अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के मामले में चल रहे सभी मामलों को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर लिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले को मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मुस्लिम पक्ष की वकील ने कहा कि मथुरा और इलाहाबाद के बीच करीब 600 किलोमीटर की दूरी है, जबकि दिल्ली की दूरी 100 किलोमीटर के करीब है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपकी ये दलील कमजोर है. जस्टिस कौल ने कहा कि दूरी का मसला बड़ा नहीं है. ऐसे में अन्य लोग भी दूरी को लेकर मामले ट्रांसफर कराने की मांग को लेकर आ जाएंगे. आपके लिए दिल्ली पास है तो किसी के लिए दूर है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के बीच भूमि विवाद के मुकदमों का इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए ट्रांसफर करने के खिलाफ दाखिल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को तीन पेज की लिखित दलील दाखिल करने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों की दलील देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट केस के ट्रांसफर के मामले में अगली सुनवाई में आखिरी फैसला लेगा. जबकि मुस्लिम पक्ष लगातर केस के ट्रांसफर का विरोध कर रहा है. उनका कहना है केस दिल्ली में या फिर मथुरा में ही रखा जाए. मुस्लिम पक्ष ने कम फंड और इलाहाबाद हाईकोर्ट से दूरी का हवाला दिया है.