लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी को शुक्रवार को दो सीटों पर हुए उपचुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ा है। उसे मिड बेडफोर्डशायर और टैमवर्थ में विपक्षी लेबर पार्टी के हाथों पराजय झेलनी पड़ी है। ऐसे समय में जब सुनक इजरायल-गाजा संघर्ष पर संकट वार्ता के लिए मध्य पूर्व का दौरा कर रहे हैं, लेबर नेता कीर स्टार्मर ने एलान किया है कि कि उनकी पार्टी राजनीतिक मानचित्र को फिर से तैयार कर रही है।
लेबर पार्टी ने मिड बेडफोर्डशायर में टैमवर्थ में टोरी बहुमत को पार करते हुए पहली बार सीट जीती और टैमवर्थ में टोरीज को लेबर पार्टी ने 23.9 प्रतिशत वोट से हराया। स्टार्मर ने कहा, टोरी के इन गढ़ों में जीत से पता चलता है कि लोग भारी बदलाव चाहते हैं और वे इसे देने के लिए हमारी बदली हुई लेबर पार्टी में अपना विश्वास रखने के लिए तैयार हैं।