105
- भारत के प्रति उनकी आस्था और विश्वास के प्रति सराहना व्यक्त करते हैं.
- 21वीं सदी में भारत अपार अवसरों की भूमि के रूप में खड़ा है.
- आपने अपने सपनों को भारत की क्षमता से जोड़ा है और भारत कभी किसी को निराश नहीं करता है.’
गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस- 2023 में हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम का मकसद सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर फोकस करना है. दो दिनों के गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया. ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के दिग्गज एक पैनल चर्चा के जरिये भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश के अवसरों को सामने रखने वाले हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नेटवर्किंग, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और आकर्षक व्यावसायिक संभावनाओं के जरिये सेमीकंडक्टर उद्योग की प्रगति को रफ्तार देना है. 30 जुलाई को खत्म होने वाले तीन दिनों के सम्मेलन के दौरान सेमीकंडक्टर चिप, डिस्प्ले फैब, चिप डिजाइन और असेंबलिंग के क्षेत्र के विशेषज्ञ भारत में उभरते अवसरों पर अपने ज्ञान और नजरिये को साझा करने के लिए दुनिया के हर कोने से इकट्ठा होंगे. सेमीकॉन इंडिया कॉन्फ्रेंस- 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पिछले साल हम सभी ने सेमीकॉन इंडिया के पहले एडिशन में हिस्सा लिया था. उस समय इस पर चर्चा हो रही थी- भारत में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करें? जब हम एक साल बाद अब मिल रहे हैं, सवाल बदल गया है. अब कहा जा रहा है- निवेश क्यों न करें? सवाल ही नहीं हवा का रुख भी बदल गया है. यह बदलाव आप और आपके प्रयासों से आया है… आप जुड़े हैं आपका भविष्य भारत की आकांक्षाओं से जुड़ा है. आपने अपने सपनों को भारत की क्षमता से जोड़ा है और भारत कभी किसी को निराश नहीं करता है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ में सभी कंपनियों का स्वागत करते हुए कहा कि वह भारत के प्रति उनकी आस्था और विश्वास के प्रति सराहना व्यक्त करते हैं. वह इस बात पर जोर देते हैं कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो अपने साझेदारों की उम्मीदों और सपनों पर खरा उतरता है. 21वीं सदी में भारत अपार अवसरों की भूमि के रूप में खड़ा है. देश का जीवंत लोकतंत्र, अनुकूल जनसांख्यिकी और कुशल कार्यबल यहां कंपनियों को उनके कारोबार को दोगुना और तिगुना करने में सहायता करने के लिए तैयार हैं. सेमीकॉनइंडिया कॉन्फ्रेंस-2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘यह इवेंट उसी तरह है जैसे सॉफ्टवेयर को अपडेट करना जरूरी है. सेमीकॉन इंडिया के जरिए इंडस्ट्री, एक्सपर्ट्स और नीति निर्माताओं के साथ रिश्ते अपडेट होते रहते हैं. मुझे भी लगता है कि रिश्तों में तालमेल के लिए यह जरूरी है.