151
- गुजरात के अमरेली जिले में राजुला विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक की जमकर तारीफ हो रही है।
- समुद्र में खुद छलांग लगा दी और तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन एक युवक की मौत हो गई।
अहमदाबाद । गुजरात के अमरेली जिले में राजुला विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक की जमकर तारीफ हो रही है और हो भी क्यों न। जिसने भी विधायक के काम के बारे में सुना वो शख्स भी विधायक के तारीफों के पुल बांधने लगा। बीजेपी विधायक ने युवकों को बचाने के लिए गहरे समुद्र में छलांग लगा दी। दरअसल, राजुला के गांव पटवा में बीते दिन चार युवक समुद्र की खाड़ी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए, लेकिन तब ही वह डूबने लगे थे। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुंरत इसकी सूचना राजुला से बीजेपी के विधायक हीरा सोलंकी को दी।
युवकों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए बीजेपी विधायक
हीरा सोलंकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाते हुए युवकों को बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगा दी। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से तीन युवकों को समय रहता पानी में सुरक्षित निकाल लिया। हालांकि, उनमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। युवक गहरे पानी में डूब गया था, उसको तलाशने के लिए 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद चौथे युवक का शव बरामद हुआ।
विधायक हीरा सोलंकी की सूजबूझ से बची युवकों की जान
जानकारी के मुताबिक राजोला के पटवा गांव के चार दोस्त, जिनका नाम कल्पेश शियाल, विजय गुजरिया, निकुल गुजरिया, और जीवन गुजरिया। यह सभी गांव के पास के समुद्र किनारे पर बनी खाड़ी में नहाने के लिए आए थे। वह सभी पानी के तेज धारा होने के कारण समुद्र के गहराई वाले हिस्से में चले गए और इससे वह पानी में डूबने लगे। वह सभी बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे। गनीमत यह रही कि बीजेपी विधायक हीरा सोलंकी की सूजबूझ और निडरता से तीन युवकों की जान बच गई।
2018 में भी ऐसे ही बचाई थी युवक की जान
हीरा सोंलकी ने कोई पहली बार ऐसा नहीं किया है। इससे पहले भी साल 2018 में उन्होंने ठीक ऐसे ही पानी में डूबते हुए एक युवक को बचाया था। वहीं, आज भी उन्होंने अपनी परवाह किए बिना गहरे पानी में छलांग लगा दी और चारों युवकों को सुरक्षित बचा लिया। हीरा सोलंकी की तारीफ केवल उनके क्षेत्र में हीं नहीं हो रही है बल्कि सोशल मीडिया पर भी सभी लोग उनकी इस बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।