Home » भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश के कारण खाली रह गई सीटें, देखें वायरल तस्वीरें

भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश के कारण खाली रह गई सीटें, देखें वायरल तस्वीरें

भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता मुकाबला माना जाता है। दोनों एशियाई देशों का राजनीतिक इतिहास बहुत पुराना है और क्रिकेट के खेल के प्रति उनका प्रेम भी अद्वितीय है। जिस कारण से भी इस मैच को लेकर दोनों देशों के लोगों में खासा जोश देखने को मिलता है। जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होते हैं तो प्रशंसकों का उत्साह देखने लायक होता है। इन मैच के टिकट मिनटों में बिक जाते हैं.

हालाँकि, दिलचस्प बात यह है कि रविवार, 10 सितंबर को कोलंबो में एशिया कप 2023 में सुपर फोर मुकाबले में खाली स्टैंडों ने दोनों पक्षों का स्वागत किया। लेकिन इस मुकाबले को दर्शकों का भी भरपूर साथ नहीं मिला। बारिश की आशंका के चलते दोनों टीमों के प्रशंसकों ने मैदान में मैच देखने नहीं पहुंचे। जिस वजह से इन खाली सीटों की तसवीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।

गौरतलब है, ऐसा इतिहास में पहली बार देखने को मिला है जब मुकाबलें में दर्शकों की कमी देखी गई हो। जबकि इन महामुकाबले के लिए प्रशंसकों को हमेशा से इंतजार रहा है। जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, मैदान खचाखच भरे नजर आते हैं। हालांकि, सुपर-4 के तीसरे मैच में स्थिति इसके उलट नजर आई। आपको बता दें, इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला रिज़र्व डे 11 सितम्बर यानी आज खेला जाएगा। रिजर्व डे में मैच में कोई कटौती नहीं होगी और 50-50 ओवर का ही मुकाबला खेला (अगर बारिश का खलल नहीं हुआ तो) जाएगा। जिसमें भारत की पारी के 24.1 ओवर के आगे से ही शुरू होगा।

asia cup 2023india pak matchPakistansocial mediateam indiaviral newsworld cup

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd