कोरोना वायरस के बाद अब एक नया संक्रमण देश में तेजी से दस्तक दे रहा है। इस नए वायरस को H3N2 का नाम दिया गया है। यह वायरस इस समय पूरे सक्रिय रुप में है, जिसके चलते पुडुचेरी में कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने आदेश भी जारी कर कहा है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ऐसे में राज्य के 8वीं तक के स्कूल 26 मार्च तक बंद रखा जाएगा।
यह नया वायरस H3N2 पिछले कई दिनों कहर बरपा रहा है। पुदुचेरी के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक में भी इसके कई मामले सामने आ रहे हैं। इस वायरस के लक्षण की बात करें तो इससे संक्रमितों को सर्दी-खांसी और जुखाम की शिकायत हो रही है।
पुदुचेरी में 75 मामले सामने आए
पुडुचेरी में अब तक इस वायरस संक्रमित 75 मामले सामने आ चुके हैं। हालाकि यहां अभी तक कोई मौत की खबर सामने नही आई है। जबकि कर्नाटक में बीते दिनों एक मरीज की भी एस बीमारी से मौत हो गई थी।
H3N2 वायरस के लक्षण
-बुखार से लेकर गंभीर निमोनिया
-एक्यूट रेस्पीरेटरी डिसट्रेस सिंड्रोम
-सर्दी के साथ तेज बुखार
-चेस्ट (छाती) में कफ
-गले में खराश और थकावट