231
- मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई में सभी स्कूल और क़ॉलेज की छुट्टी कर दी गई है.
- बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी ने गुरुवार होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.
मुंबई, मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से हाल-बेहाल है, जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है. इस बीच मौसम विभाग ने आज (गुरुवार) दोपहर तक भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अलर्ट को देखते हुए बीएमसी ने सभी स्कूल और क़ॉलेज की छुट्टी कर दी है. साथ ही मुंबई के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर और रायगढ़ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
ओवरफ्लो हुए बांध
भारी बारिश की वजह मुंबई को पानी की सप्लाई करने वाला तानसा बांध भी ओवरफ्लो हो गया है. प्रशासन की तरफ से शाहपुर, भिवंडी और पालघर जिले के गांवों को सतर्क किया जा रहा है. बांध का एक गेट खोल दिया गया है और 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. गांव वालों को हिदायत दी गई है कि वो बांध से छोड़े गए पानी का सावधानी से इस्तेमाल करें. वहीं, कोल्हापुर जिले के राधानगरी बांध के पांच गेट खोले जा चुके हैं. पांच दरवाजों से 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कोल्हापुर की पंचगंगा नदी खतरे के निशान से 40 फीट 5 इंच ऊपर बह रही है. राधानगरी डैम से छोड़ा गया पानी पंचगंगा नदी में आने से सैलाब का संकट गहरा सकता है. प्रशासन की तरफ से नदी किनारे रहने वालों को दूर जाने की चेतावनी दी जा रही है.
जगह-जगह लैंडस्लाइड
इसके अलावा देश का बेहद व्यस्त हाईवे, पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लैंडस्लाइड की खबरें आ रही हैं. दो दिन पहले अडोशी टनल के पास इस हाईवे पर भुस्खलन हुआ था. इसके चलते 17 घंटे तक मुंबई की ओर का रास्ता बंद रहा. पत्थर हटाने के लिए दो घंटे के लिए फिर से सड़क बंद की गई थी. हाईवे पर पड़े मलबे को हटाने के लिए सड़क पर आवाजाही रोकी जाएगी. इस दौरान एक्सप्रेस वे पर मुंबई की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.
यातायात पर असर
बोरघाट पुलिस ने जानकारी दी है कि पुराने (ओल्ड) पुणे-मुंबई महामार्ग शिंगरोबा घाट से केवल हल्के वाहनों के लिए यातायात जारी रहेगी. लोनावाला और खंडाला इलाके में भारी बारिश के कारण दो दिन पहले पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भुस्खलन हुआ. सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई. मिट्टी और पत्थर हटाने के लिए सोमवार को दो घंटे का ब्लॉक लिया गया. अब फिर कल गुरुवार दोपहर बारह से दो ब्लॉक के बीच पहाड़ी के ऊपर ढीले पत्थर और मिट्टी निकालने का काम होगा. इस दौरान पुणे से मुंबई की ओर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. हल्के वाहनों के लिए पुराने पुणे-मुंबई राजमार्ग शिंगरोबा घाट से होकर यात्रा जारी रहेगी. बोरघाट पुलिस ने जानकारी दी कि इस दौरान लोग वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.