Home »  संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वामपंथी विचारधारा पर जमकर साधा निशाना, बोले – दुनिया के बर्बादी का कारण…

 संघ प्रमुख मोहन भागवत ने वामपंथी विचारधारा पर जमकर साधा निशाना, बोले – दुनिया के बर्बादी का कारण…

  • ‌आर एस एस प्रमुख ने किया वामपंथी विचारधारा पर किया बार
  • ‌पुणे में एक किताब लॉन्च के दौरान बोले आरएसएस प्रमुख
  • ‌उन्होंने वामपंथी विचारधारा को बताया देश बर्बाद करने वाला


पुणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को पुणे में एक लॉन्च के दौरान एक पर फिर वामपंथी विचारधारा पर जोरदार हमला बोला है। मोहन भागवत ने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि वामपंथी नेता मार्क्सवाद के नाम पर दुनिया को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे विचारधारा के लोगों को लगता है कि वे ताकतवर हैं, भगवान हैं। वे खुद को साइंटिस्ट बुलाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

ये भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश: यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, आलाकमान को चिट्ठी लिख बताई ये वजह


उन्होंने बताया, मैं गुजरात के एक स्कूल में गया था। वहां एक शख्स ने मुझे किंडरगार्टन स्कूल में लगा एक निर्देश दिखाया। उसमें शिक्षकों को पता लगाने को कहा या था कि क्या केजी-2 के बच्चों को अपने प्राइवेट पार्ट्स के नाम पता हैं। स्कूलों में छोटे बच्चों से प्राइवेट पार्ट्स के नाम पूछना वामपंथी ईकोसिस्टम का हमला है। वामपंथी ईकोसिस्टम का हमला यहां तक पहुंच चुका है। यह ऐसे विचारधारा वाले लोगों की मदद के बिना नहीं हो सकता। वामपंथी विचारधारा ने विश्व भर में विनाश ला दिया है।


साथ ही उन्होंने कहा कि वामपंथी सिर्फ हिंदुओं या भारत के ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के विरोधी हैं।, ‘वे गलत आदर्शों और सिद्धांतों को आगे बढ़ा रहे हैं, जो समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मानव स्वभाव और व्यवहार तेजी से बर्बरता की ओर बढ़ रहे हैं। न केवल समाज, बल्कि परिवार भी संकट का सामना कर रहे हैं। भागवत ने कहा कि समाज के सदस्यों के रूप में, हम सभी को इस संकट के प्रति जागृत और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

lefitist ideologyMOHAN BHAGWATRSSRSS Chief Mohan Bhagvat news

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd