Home » वर्ष 2021 का रुस्तमजी पुरस्कार 55 पुलिस अफसरों और जवानों को मिलेगा

वर्ष 2021 का रुस्तमजी पुरस्कार 55 पुलिस अफसरों और जवानों को मिलेगा

भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2021 के लिए रुस्तमजी पुरुस्कार का सोमवार की शाम को ऐलान कर दिया है। इसमें 55 पुलिस अफसरों और जवानों को यह पुरुस्कार दिया जाएगा। इसमें परम विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार इंदौर क्राइम ब्रांच के तत्कालीन एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर को दिया जाएगा। वहीं अति विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार एआईजी विशेष शाखा सुदीप गोयनका, निरीक्षक मनीष साहू, रवि बैरागी और उपनिरीक्षक बृजमोहन रावत को दिया जाएगा।

वहीं विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार 50 अफसरों और जवानों को दिया जाएगा। जिसमें सेवानिवृत्त एएसपी बैहर श्याम कुमार मरावी, शशिकांत कनकने, महावीर मुजाल्दे, हेमंत चौहान, आरडी भारद्वाज, नीतू ठाकुर, निहित उपाध्याय सहित अन्य को दिया जाएगा। चंद्रकांत पटेल तत्कालीन थाना प्रभारी शाहपुरा भोपाल, मनीष सिंह भदौरिया तत्कालीन थाना प्रभारी छिंदवाड़ा, हाल थाना हबीबगंज भोपाल, उमाशंकर शिवहरे 23वीं बटालियन भोपाल, मानस द्विवेदी तत्कालीन उप निरीक्षक रहली सागर और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

परम विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार पाने वाले अधिकारी को एक रिवाल्वर व प्रमाण-पत्र, अति विशिष्ट श्रेणी के पुलिस अधिकारियों को एक 12 बोर गन तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। वहीं विशिष्ट श्रेणी का पुरस्कार प्राप्त करने वाले हर पुलिसकर्मी को 50 हजार रुपए और प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

Rustomjee Award for the year 2021 will be given to 55 police officers and jawans.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd